– नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी ने समर्थकों को दिया धन्यवाद बारसोई बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह बारसोई में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस दौरान चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. समारोह के बाद स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया. विधायक संगीता देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता और एनडीए परिवार की एकजुटता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा. जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास रहेगा. विजय जुलूस में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम के बाद विजय जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें उत्साह देखते ही बन रहा था. विजय जुलूस अपराह्न तीन बजे प्रिंस राज विवाह भवन से प्रारंभ हुआ. जुलूस शहिद शुभम सिंह चौक (ब्लॉक चौक), भाग बरसोई, राधा रानी नगर, मौलनापुर पीर स्थान, बारसोई स्टेशन, गुमटी होते हुए पुनः शाहिद शुभम सिंह चौक पहुंचा. इसके बाद साहापारा, निमतल्ला चौक, रास चौक, हाई स्कूल रोड, बरसोई बाजार, दुर्गा स्थान, मस्जिद चौक, पुराना पंचायत भवन, बारसोई बाजार विष्णु मंदिर होते हुए जुलूस शाम केबाद संपन्न हुआ. जुलूस के दौरान जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. बड़े-बड़े वाहनों, बाइक और पैदल समर्थकों की उपस्थिति ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया. ढोल-नगाड़ों व पटाखों की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. लोगों ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार सक्रिय नेतृत्व और मजबूत जनसमर्थन से विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है. सभी समुदायों के लोगों की सहभागिता ने चुनाव परिणाम को उत्सव में बदल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

