कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के धोविनियां बहियार में खुला घोड़ा छोड़ने से फसलों को क्षति पहुंचाया जा रहा है. किसान प्रदीप महलदार का कहना है कि खुला घोड़ा केला, मक्का फसल को क्षति पहुंचा रहा है. बताया कि विगत के लगभग दस दिनों से खुला घोड़ा छोड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. फसलों के नुकसान से किसान मर्माहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

