फलका विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मतदान के बाद अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया है. अब सभी की निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी है. चुनाव के बाद जहां प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं. वहीं कार्यकर्ता जीत-हार का गुणा-भाग निकालने में व्यस्त हो गए हैं. ग्राम पंचायतों से लेकर बाजर क़े बूथों तक की समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है. हर पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों का आंकलन कर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किस क्षेत्र में कितना वोट मिला और कहां कमी रह गयी. समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे हैं तो विरोधी पक्ष यह मान कर चल रहा है कि मुकाबला कांटे का है. वहीं मतदाताओं में भी उत्सुकता बनी हुई है कि इस बार जनता ने किसे चुना है. मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि को देखते हुए यह माना जा रहा है कि परिणाम कई सीटों पर चौंकाने वाले हो सकते हैं. अब सभी की नजरें मतगणना केंद्र पर टिकी हैं. जहां ईवीएम से निकलने वाला हर आंकड़ा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा. जबकि सभी दलों क़े कार्यालयों में सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

