– संवेदक की लापरवाही से स्कूल व खेल मैदान प्रभावित, प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के लगवा दासग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बीते छह माह से पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. संवेदक व संबंधित विभाग की उदासीनता के खिलाफ मंगलवार को पंचायतवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि मुर्तजा अली ने किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निर्माण स्थल के समीप विद्यालय की बाउंड्री और खेल मैदान स्थित है. संवेदक द्वारा भवन निर्माण के लिए गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं. जिनमें जलजमाव हो गया है. सड़े पानी से दुर्गंध फैल रही है. जिससे स्कूल आने वाले बच्चों, खेल मैदान में अभ्यास करने वाले युवाओं तथा आसपास के बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण सामग्री खेल मैदान में रखे जाने से अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुखिया प्रतिनिधि मुर्तजा अली ने कहा कि शिलान्यास को लगभग एक वर्ष बीत चुका है. लेकिन अब तक बुनियाद का काम भी संतोषजनक ढंग से पूरा नहीं हो सका है. निर्माण में प्रयुक्त लोहे की सामग्री में जंग लगने लगी है, जो गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती है. प्रशासन से मांग की कि संवेदक की जवाबदेही तय कर निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय. पंचायतवासियों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन बनने से उन्हें प्रखंड कार्यालय जाने के लिए 18 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी. लेकिन कार्य में हो रही देरी से आमजन की उम्मीदें टूट रही हैं. प्रदर्शन में शाहिद बीएलसी, वार्ड सदस्य कासिम, मनोज कुमार, मिराज, अनवर, मिन्हाजुल, शंकर सरकार, इकबाल, रहीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. पंचायत वासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

