बलिया बेलौन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरूवार को महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ, समाजिक न्याय के लिए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड अन्तर्गत महेशपुर पंचायत के महेशपुर चौक मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को आने का आह्वान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रतिनिधि आफताब आलम, जिला कार्डिनेटर कंचन दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बिहार राज्य में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रहा है. लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा की सब से अधिक पलायन बिहार से क्यों हो रहा है. मुख्यमंत्री को इस का जवाब देना होगा. धरना में मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी सदस्य सह सांसद तारिक अनवर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, जिला अध्यक्ष सुनील यादव, प्रखंड अध्यक्ष आले रसूल सहित हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है