20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वयोवृद्ध समाज सेवी व कांग्रेसी शिव गोपाल पांडे का निधन

वयोवृद्ध समाज सेवी व कांग्रेसी शिव गोपाल पांडे का निधन

मनिहारी समाज सेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव गोपाल पांडे (95) का निधन हो गया. पर्यावण शुद्ध रहे, इस पर संदेश देने के लिए वृक्ष का विवाह गाजे बाजे के साथ कराये थे. वृक्ष मैन भी इन्हें कहा जाता था. सम्मानित भी हुए थे. उनके पुत्र संजय पांडे ने बताया कि अचानक देर रात तबीयत बिगड़ गयी. निधन हो गया. सांसद तारिक अनवर, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक पूनम पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय समेत अन्य ने शोक जताया. कांटाकोश स्थित उनके आवास पर सोमवार सुबह से शुभचिंतक पहुंचने लगे. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह काटाकोश जाकर दिवंगत वयोवृद्ध नेता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की. शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. स्वामी सत्यप्रकाश, डाॅ बीएन कुमार, कैलाश सिंह, योगेन्द्र चौधरी, विकासचंद झा, अजय मंडल, मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, दक्षिणी काटाकोश मुखिया शरीफूल उर्फ धोनी, डाॅ ओमप्रकाश पांडे, युवा नेता चिन्मय अतीत सिंह, रजी ईमाम, करण मानस, जय प्रकाश यादव, अब्दुल मन्नान, शोहराब उर्फ शेरू, राजेश रजक, हीरक गुहा, संजय मंडल, दुष्यंत चौधरी, प्रो विरेन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य शंकर प्रसाद सिंह, मोहन सिंह, दिलीप शुक्ल, अनिल शर्मा, राकेश कुमार, नारायण सिंह, अभिषेक ओझा, माधव पांडे, तरूण सिंह, आलोक देव, संजय सिंह, रिंकू सिंह, अतहर आलम आदि ने शोक जताया. सोमवार को कांटाकोश स्थित गंगा किनारे उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel