19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस, माले विधायक आदिवासियों साथ किया प्रदर्शन

कांग्रेस, माले विधायक आदिवासियों साथ किया प्रदर्शन

कटिहार शहर के सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास हुए धर्मांतरण व मारपीट मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है. जिले की सियासत गरमा गयी है. कांग्रेस व माले विधायकों ने आदिवासी समाज के लोगों का समर्थन करते हुए गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस के कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के साथ पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपित अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. आदिवासी समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है. विधायकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धर्मांतरण के बहाने आदिवासी समाज के साथ मारपीट और उत्पीड़न किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह केवल धर्मांतरण का मामला नहीं है, बल्कि आदिवासी समुदाय के सम्मान और अधिकारों पर सीधा हमला है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित और जल्द सभी की गिरफ्तारी की जाय. माले विधायक महबूब आलम ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में दलित-आदिवासी समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग ढोल-नगाड़ों और हाथों मे तख्तियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे थे. सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभी ने कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel