बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश के युवा लोकतंत्र की ताकत है. युवा देश का भविष्य है. कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य मानवता की सेवा करना, आपसी प्रेम को बढ़ावा, सौहार्द के प्रति दृढ़संकल्प रहना है. भारतीय युवा कांग्रेस सब से बड़ा संगठन है. युवाओं को अन्याय के खिलाफ डट कर लड़ने, संविधान की रक्षा करने, युवा नेता राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने का आह्वान करते हुए इस निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

