कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एनएच 31 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो ट्रकों व एक खड़ी हाइवा आपस में भिड़ गये. हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. फुलवरिया चौक के समीप नाथ बाबा स्थान के पास सड़क किनारे एक हाइवा ट्रक खड़ी थी. इसी दौरान नवगछिया दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे हाइवा में जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक अंदर ही फंस गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहली टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक और ट्रक रफ्तार नियंत्रित नहीं कर पायी और पहले से टकराई हुई ट्रक में जा भिड़ी. दूसरी टक्कर में तीसरे ट्रक के चालक का पैर केबिन में फंस गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आयी. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकों के चालक के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने तुरंत कोढ़ा थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त ट्रकों के कारण कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और असावधानी से हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर टक्कर के समय सड़क किनारे अन्य वाहन या लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल घायल चालक का उपचार जारी है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने संबंधित ट्रकों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

