8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएस कॉलेज में पीजी फोर्थ सेमेस्टर रसायन शास्त्र के छात्रों का नहीं हो पाया सीआईए

डीएस कॉलेज में पीजी फोर्थ सेमेस्टर रसायन शास्त्र के छात्रों का नहीं हो पाया सीआईए

– विश्वविद्यालय के निर्देश के बाद भी सीआईए परीक्षा नहीं होने से असमंजस में छात्र – 7 से 12 अप्रैल तक सीआईए परीक्षा लेकर 15 अप्रैल तक अंक पत्र भेजने का दिया गया था निर्देश कटिहार समय बीत जाने के बाद भी डीएस कॉलेज में बॉटनी व रसायन शास्त्र पीजी फाेर्थ सेमेस्टर की सीआइए परीक्षा नहीं लिये जाने से छात्र असमंजस में हैं. सीआइए परीक्षा को लेकर फोर्थ सेमेस्टर के छात्र- छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. सोमवार को भी कई छात्रों ने कॉलेज पहुंचकर सीआइए परीक्षा को लेकर पूछताछ करते नजर आयें. कई छात्रों ने बताया कि विवि परीक्षा विभाग द्वारा 4 अप्रैल को सभी महाविद्यालयों में नोटिस भेज कर सीआइए परीक्षा लेने को ले आदेश दिया गया था. जारी नोटिस में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टन जून 2025 की आंतरिक परीक्षा 7 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित कर अंक पत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर 15 अप्रैल तक जमा करने का निदेश दिया गया था. साथ ही वैसे छात्र, छात्राएं जो आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे हो उन छात्र छात्राओं की सूची बनाकर भेजने का भी निर्देश था. जिससे की वैसे छात्र- छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित किया जा सके. छात्रों ने बताया कि सीआइए परीक्षा के लिए कॉलेज प्रबंधन से जानकारी लिये जाने पर शिक्षकाें के नहीं रहने की बात कहकर टाल दिया जाता है. जिसके कारण उनलोगों को आगे की परीक्षा को लेकर अधर में है. मामले में कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार का कहना है कि रसायन शास्त्र व बॉटनी विभाग में शिक्षक के नहीं रहने की वजह से सीआइए परीक्षा नहीं ली गयी है. उन्होंने बताया कि विवि से दोनों विषयों में शिक्षक भेजने को लेकर कुलसचिव को पत्र भेजकर आग्रह किया गया है. ताकि ससमय उक्त दोनों विषयों के छात्रों की सीआइए परीक्षा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel