30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहल: अंकों को नहीं पहचानने वाले बच्चों की होगी पहचान

पहल: अंकों को नहीं पहचानने वाले बच्चों की होगी पहचान

– समर कैंप पांचवीं व छठी कक्षा के चिन्हित बच्चों की चलेगी विशेष कक्षा कटिहार जिले के सरकारी स्कूलों में पांचवीं एवं छठी कक्षा के ऐसे बच्चे चिन्हित किये जायेंगे, जो न तो संख्या को पहचानते हैं और न ही जोड़-घटाव जानते है. चिन्हित किये जाने वाले ऐसे बच्चे गर्मी की छुट्टी में समर कैंप के माध्यम से गणित की पढ़ाई करेंगे. टोला व गांव स्तर पर आयोजित होने वाली समर कैंप में ऐसे बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे स्वयंसेवक पढ़ायेंगे. यह समर कैंप 20 मई से 20 जून तक आयोजित की जायेगी. इस बीच विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में यह सफलता पूर्वक आयोजित हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक हर कैंप में एक स्वयंसेवक होंगे, जो निर्धारित अवधि तक 10 से 15 बच्चों को पढ़ायेंगे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा पांच एवं छह में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं, जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं. उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किये जाने का निर्णय लिया गया है. यह समर कैम्प गांव व टोला स्तर पर दिनांक 21-05-2025 से 20-06-2025 तक आयोजित किया जायेगा. प्रथम के नेकी अहमद ने बताया कि समर कैंप को लेकर सभी तैयारियां चल रही है. चयनित स्वयंसेवक की प्रथम की ओर से प्रशिक्षित किया जायेगा. कैंप में पढ़ायेंगे स्वयंसेवक समर कैम्प के सफल संचालन को लेकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षासेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं, जीविका की दीदियों द्वारा प्रेरित युवक-युवतियां, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता, समाज के अन्य शिक्षित युवक-युवतियां कक स्वयंसेवक के रूप में शामिल किया जा सकता है. चिन्हित स्वयंसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल के माध्यम से बच्चों का चयन तक गणित विषयक विशेष शिक्षण प्रदान करेंगे. हर कैंप में शामिल होंगे 10-15 बच्चे निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. यह कैम्प पूर्णतः समुदाय स्तर पर संचालित किया जाना है. चिन्हित छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जायेगा. समर कैम्प संचालन के पूर्व सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया जायेगा. इस बैठक में प्रथम संस्था के प्रतिनिधि को भाग लेने के लिए सूचित किया जायेगा. बैठक में प्रथम संस्था के टूल एवं मार्गदर्शिका के माध्यम से बच्चों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया एवं डाटा संधारण की विधि से अवगत कराया जाये. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा है प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. यह कैम्प पूर्णतः समुदाय स्तर पर संचालित किया जाना है. चिन्हित छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जायेगा. समर कैम्प संचालन के पूर्व सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया जायेगा. प्रथम संस्था के प्रतिनिधि को भाग लेने के लिए सूचित किया जायेगा. बैठक में प्रथम संस्था के टूल एवं मार्गदर्शिका के माध्यम से बच्चों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया एवं डाटा संधारण की विधि से अवगत कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel