बलिया बेलौन. शेखपुरा के मुखिया पति अरब आलम ने समर्थकों के साथ जलकी पीर मजार पहुंच कर चादरपोशी करते हुए अमन शांति के लिए दुआ मांगी. उन्होंने बताया कि जलकी पीर मजार का इतिहास बहुत पुराना है. यहां दूर-दराज से हजारों लोग उपस्थित होकर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए दुआ करते हैं. जलकी पीर मजार में सभी जाति धर्म के लोगों की आस्था है. यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं. उसकी दुआ कबूल होती है. इस अवसर पर अरब आलम, दानिस आलम, यासीर, अफाक, नकीब आदि के द्वारा चादरपोशी करते हुए फातेहा खानी में शरीक होकर अमन शांति के लिए दुआ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

