9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर समारोह का आयोजन

नेशनल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर समारोह का आयोजन

मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी द्वारा विद्यालय परिसर में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय, न्यासी डाॅ ओम प्रकाश पाण्डेय, उप प्राचार्य जय नारायण राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्वेता कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय ने बच्चों को ज्ञान की बाते बतायी तथा खुब प्रेम बांटे व बच्चों को नेहरू जी की किताब पिता का पत्र पुत्री के नाम पढने की सलाह दी. स्कूली छात्रों के बीच स्पून बौल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, जीके कम्पिटीशन, मैथमेटिकल रेस आदि का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडल के सदस्यों शिक्षक मनीष कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, अजय राय द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित देवरोनित सिंह, अरहान अंसारी, बलवीर कुमार, कृष्णा कुमार, श्रवण कुमार, प्रिन्स कुमार, अजय कुमार, आदित्य कुमार, पीयुष पाण्डेय, जानवी कुमारी, आन्य प्रकाश अरिबा अकील, अंशु कुमारी, निशु कुमारी, समायरा खान सहित अन्य को प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर शिक्षक विजय कुमार राय, पूजा कुमारी, पीयुष कुमार, आंचल कुमारी, आनम परवीन, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, खुशबू खातून, रिया कुमारी, रुपम कुमारी, राज कुमार यादव, बिरबल कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel