21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति जनगणना वंचित वर्गो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा,जिलाध्यक्ष

जाति जनगणना वंचित वर्गो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा,जिलाध्यक्ष

कटिहार शहर के हृदयगंज स्थित लोजपा पार्टी कार्यालय में लोजपा की एक बैठक हुई. जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय वंचित वर्गों को उनका वास्तविक हक दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इसे सामाजिक और आर्थिक संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने ने कहा की देश की जाति जनगणना लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान पहले से ही मांग करते आ रहे है. आजादी के इतने वर्षों बाद भी किसी सरकार ने जाति जनगणना की पहल नहीं की. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस जनगणना से नीति निर्माण, संसाधनों के समुचित वितरण और समाज के समावेशी विकास में मदद मिलेगी. इसके साथ ही यह शैक्षणिक और शोध संस्थानों को भी भारतीय समाज की गहराई से समझ प्रदान करेगा. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र पासवान, कमल कुमार पासवान, महिला जिलाध्यक्ष नीतू यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel