10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन हार-जीत के आंकलन में जुटे रहे प्रत्याशी

दूसरे दिन हार-जीत के आंकलन में जुटे रहे प्रत्याशी

बलिया बेलौन कदवा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव समाप्ति के बाद हर प्रत्याशी जीत और हार के आकलन में जुटे रहे. विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों सहित समर्थकों की दिल की धड़कनें तेज है. कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है. 14 नवम्बर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा. रूझानों से पता चलता है कि कदवा विधानसभा क्षेत्र में जातिय समीकरण के तहत मतदान हुआ है. यहां विकास का मुद्दा गौन है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबूल हक ने कहा की कदवा, प्राणपुर सहित कटिहार जिला में महागठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है. सातों विधानसभा से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा की दोनों गठबंधन के प्रत्याशी को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. जो भी जीतेगा विकास कराना होगा. जनता को विकास चाहिए. अधिवक्ता रागिब शजर ने कहा की प्रारंभिक रूझान महागठबंधन के पक्ष में है. मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश का विकास एजेंडा, वर्तमान विधायक का क्षेत्र में विकास कार्य, दोनों में से जनता किस का चयन किया है. आने वाला वक्त ही बतायेगा. भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव ने कहा की महिला मतदाताओं का मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने से महिला सशक्तिकरण मुख्य फेक्टर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel