आजमनगर. मुख्य बाजार स्थित दो अलग-अलग जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो ऑटो व बस ठहराव स्टैंड बनाया गया है. एक ऑटो स्टैंड करीब 15 वर्ष पूर्व ही यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था. जिसमें यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी, जो अब पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. उस सार्वजनिक स्थल पर अपने फायदे के लिए चाय, पान, गुटखा, मिठाई अन्य कई प्रकार के दुकानों को सजा कर उस सार्वजनिक स्थल को कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ मुख्य बाजार स्थित केसरी चौक के निकट लाखों रुपए खर्च कर एक बस ठहराव स्टैंड बना गया है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पशुओं का तबेला बना दिया गया है. बस ठहराव स्टैंड पर किसी भी राहगीरों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा है. इसको देख अधिकारी मुंह फेर लेते हैं. प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवाशीष कुमार ने दूरभाष पर कहा है कि इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. बस ठहराव पर जो लोग अतिक्रमण किए हुए हैं. अंचलाधिकारी के सहयोग से जल्द ही अतिक्रमण को हटाया जायेगा, ताकि राहगीरों को सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

