21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस पड़ाव भवन अतिक्रमण का शिकार, कार्रवाई नहीं

बस पड़ाव भवन अतिक्रमण का शिकार, कार्रवाई नहीं

आजमनगर आजमनगर बाजार स्थित दो अलग-अलग जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 वर्ष पूर्व धूप, बरसात से बचने के लिए यात्री शेड बनाया गया था लेकिन दोनों ही यात्री शेड अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. यात्री शेड में यात्रियों को बैठने, महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा एवं अन्य कई प्रकार कि सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी थी. अब पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. कुछ ऐसे लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए उस सार्वजनिक अस्थल पर अपने फायदे के लिए चाय, पान, गुटखा, मिठाई, अन्य कई प्रकार के दुकानों को सजा कर उस सार्वजनिक स्थल को कब्जा कर लिया है. यात्रियों ने बताया की पूर्व विधायक स्व महेंद्र यादव ने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री ठहराव भवन का निर्माण कराया था. एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन में लाखों रुपए खर्च करके बड़ी-बड़ी बैनर लगाया करती है. दूसरी तरफ आजमनगर मुख्य बाजार में यात्री ठहराव भवन में जानवरों का तबेला बनाकर छोड़ दिया है. यात्रियों को बारिश होने पर उन्हें भीगना पड़ता है तो कभी गर्मी सहना पड़ता है. महिला यात्रियों ने बताया कि यात्रा के दौरान शौचालय कि आवश्यकता पड़ने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सीओ रिजवान आलम ने कहा, आजमनगर मुख्य बाजार को अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel