कोढ़ा. प्रखंड की विनोदपुर पंचायत के वार्ड 13 में लाल कार्डधारी भूमिहीन ग्रामीणों को मिली जमीन पर दबंगों के लगातार दबाव और कब्जे का मामला फिर उभरकर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, सुभाष पासवान, कुंदन पासवान, भवेश पासवान, बीवी लाल बानो, जाकिर को आवंटित लाल कार्ड जमीन पर सदानंद यादव, दयानंद यादव, नवीन यादव, सुशील यादव, बबलू यादव समेत अन्य लोगों ने कई वर्षों से जबरन जोत–आबाद किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब छह महीने पहले जब उन्होंने अपनी ही जमीन को खाली कराने की मांग की थी. तब भी उनकी बुरी तरह पिटाई की गयी थी. उस समय रौतारा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गये. सोमवार को दबंगों ने पुनः जमीन को जोतने की कोशिश की. जब भूमिहीन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि भूमिहीन परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस मामले को लेकर रौतारा थाना प्रभारी लालासर बिंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन प्राप्त होता है तो दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

