कटिहार. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के विकास मॉडल से भाजपा जदयू घबरा गयी है. यह बातें हसनगंज प्रखंड के ढेरूआ पंचायत स्थित बूथ संख्या 12 एवं 13 में आयोजित सत्तू परिचर्चा पर पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कही. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का संघर्ष एवं बिहार में विकास के लिए मास्टर प्लान को देख 20 वर्षों से शासन कर रही भाजपा जदयू सरकार के अंदर घबराहट है. इसका जीवंत उदाहरण जातीय सर्वेक्षण 65 फीसदी आरक्षण, पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार, शहरी विकास क्षेत्र में ड्रेनेज, सड़क सौंदर्यीकरण, पार्क, पुल-पुलिया के लिए वर्षों से लंबित फंड को आवंटित किया. स्वास्थ्य विभाग में रात रात भर जग कर छापेमारी कर डॉक्टरों की मनमानी को खत्म किया. माई-बहन मान योजना के अंतर्गत राज्य के तमाम महिलाओं को ढाई हजार रुपये इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध विधवा विकलांग लोगों के लिए 1500 रुपये पेंशन देने की घोषणा की है. इस अवसर पर निवर्तमान प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज प्रखंड के सभी बूथों पर सत्तू परिचर्चा का कार्यक्रम पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पंचायत अध्यक्ष कलाम ने संचालन किया. कार्यक्रम में राजद नेता बिनोद यादव, सिराजुल, मुनिर आलम, मून, प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, सज्जाद, तैमूर, लक्ष्मण उरांव, संजय मंडल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

