प्रतिनिधि, फलका प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण मंडल में एक बैठक आयोजित कर भाजपा संगठन बनाया गया. भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार मंडल ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से पद दिया गया. जिसमे राजेश कुमार रंजन, भारती कुमारी, दीपशिखा सिंह, विनोद कुमार मिर्धा, प्रणव कुमार, शंकर कुमार मुखिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्णेन्दु भूषण गुप्ता, लखनदेव ठाकुर को महामंत्री का पद दिया गया है. जबकि मंजीत यादव, गुंजा कुमारी, रविंद्र चौधरी, तालामोय देवी, लिली कुमारी, चंदन कुमार को मंत्री बनाया गया है. वासुदेव साह को कोषाध्यक्ष तथा मुकेश शर्मा को कार्यालय मंत्री बनाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी नवगठित कमेटी की सूची पार्टी के वरीय पदाधिकारी को समर्पित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

