कटिहार अमला टोला स्थित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह के आवास पर कटिहार नगर कांग्रेस की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी बी के अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महागठबंधन की ओर से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ अग्रवाल को भारी मतों से विजय बनाने के लिए नगर के प्रत्येक वार्डों में आज से ही जनसंपर्क अभियान चलाया जाय. कहा, जिस प्रकार हमलोगों ने लोकसभा चुनाव मे कटिहार नगर से सांसद तारिक अनवर को मजबूती के साथ चुनाव परिणाम दिया है. उसी प्रकार हमलोगों को महागठबंधन के उम्मीदवार सौरभ अग्रवाल के हाथों को मजबूत करना है. नेताओं ने कहा कि पिछले दो दशकों से कटिहार में एक ही व्यक्ति का नेतृत्व है. वर्तमान समय मे कटिहार के आम आवाम बदलाव का मन बनाए हुए है. हमलोगों को जनता से मिलकर वोट को अपने पक्ष मे लाने की आवश्यकता है. संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह, संयोजक बिमल सिंह बेगानी, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला, कटिहार नगर चुनाव प्रभारी भुवन अग्रवाल, राज आनंद सिंह, अल्तमस दीवान, पप्पू कश्यप, असलम, विश्वनाथ साह, योगेंद्र यादव, मिथिलेश सिंह, मेजर जमाल, फकरुद्दीन, नितिन सिन्हा, अमर तिवारी, वीरेन्द्र चौधरी, नज़ीर उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

