बरारी प्रखंड के एसजेएनसी प्लस टू उच्च विद्यालय बरेटा सेमापुर में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का पौधारोपण कर उद्घाटन बीइओ माधवेन्द्र कुमार ने किया. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को बताया कि जब कभी जहां भी मौका मिले एक पेड़ अवश्य लगायें. ताकि पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने में पेड़ पौधा की अहम भूमिका है. इसका हम सभी को हिस्सा बनना चाहिए. तभी तो भूमि की 33 प्रतिशत भूभाग पर पेड़ दिखेगा. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर सहित शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

