बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान चलाकर रविवार की रात में 16 शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार शराबी में मोजीबुर रहमान, अब्दुल वाहिद, मुस्ताक अली, इफ्तखार, एजाज आलम, अफसार अली, रोहित यादव, राजकुमार शर्मा, नुरशीद आलम, विरेन शर्मा, सद्दाम हुसैन, चांद बाबू, प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, मंजुल आलम, पंकजा कुमार को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. सभी का ब्रेथइनलाजर मशीन से जांच करने पर नशा की पुष्टि होने पर विधि संगत कार्रवाई की गयी है. उक्त शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार के रात में 16 शराबियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा की शराब बंदी का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

