कटिहार.
शहर के माहेश्वरी एकेडमी ग्राउंड में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल ए में मंगलवार का मैच शुभम क्रिकेट एकेडमी और नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी के बीच खेला गया. जिसमें शुभम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का लक्ष्य दिया. नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 73 रन, आदित्या राज 67 रन, अजय 53, सलाऊदीन 44 रन, और मुदशीर ने 36 रन बनाया. जबकि गेंदबाजी में शुभम क्रिकेट एकेडमी की तरफ से निशांत व बिट्टू ने दो विकेट, प्रीतम और इरफ़ान ने एक विकेट लिया..330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभम क्रिकेट एकेडमी 24 ओवर मे 10 विकेट खोकर 201 रन ही बना पायी. नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी 128 रनों से मैच जीत लिया. शुभम क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रीतम ने सर्वाधिक 55 रन, जय ने 50 रन बनाया और बिट्टू ने 39 रन बनाया. गेंदबाजी में नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी की तरफ से आदित्य ने 4 विकेट मारूफ 1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य को दिया गया. निर्णायक के रूप में अनुराज साह, सौरव कुमार रहे. बुधवार का मैच बारसोई क्रिकेट क्लब और ऑफिसर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. जिसकी जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य शशि रंजन कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

