– दो पालियों में डीएस व केबी झा कॉलेज के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा कटिहार केबी झा कॉलेज व डीएस कॉलेज के बीसीए टू, फोर्थ व षष्ठम सेमेस्टर परीक्षा जून 2025 बीसीए के छात्र- छात्राओं की परीक्षा 18 नवंबर से होगी. परीक्षा पूर्णिया बीएमटी लॉ कॉलेज में होगी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डाॅ जितेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया परीक्षा विभाग से इसको लेकर परीक्षा रूटिंग जारी किया है. परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक ली जायेगी. दोनों पालियों में संचालित परीक्षा 18 नवम्बर से 23 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी. प्रथम दिन 18 नवंबर को प्रथम पाली में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर गणित प्रथम, दूसरी पाली में बीसीए षष्टम सेमेस्टर सिस्टम एनलाइसिस एंड डिजाइन की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सभी तरह की सूचनाएं विद्यार्थियों के बीच साझा कर दी गयी है. जिले में दो अंगीभूत महाविद्यालय डीएस व केबी झा में बीसीए की पढाई की व्यवस्था है. जबकि केबी झा कॉलेज में बीबीए की पढाई की व्यवस्था है. बीसीए परीक्षा के लिए बीएमटी लॉ कॉलेज में इन दोनों कॉलेजों के अलावा जीएलएम कॉलेज वनमनखी, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज, पीएस डिग्री कॉलेज हरदा, केएसएचपीटीटीसी कॉलेज निस्ता कटिहार, एनडी कॉलेज रामबाग पूर्णिया के बीसीए के छात्र छात्राओं के लिए केन्द्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

