कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा व मारपीट करने के मामले में पत्नी की शिकायत पर सहायक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया जगन्नाथ मंदिर समीप निवासी विक्रम कुमार शराब के नशे में घर वालों के साथ मारपीट एवं हंगामा कर रहा था. जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने सहायक थाना पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

