कटिहार शहर के माहेश्वरी एकेडमी ग्राउंड में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल बी में बुधवार का मैच ऑफिसर क्रिकेट क्लब व बारसोई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. बारसोई क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया. बारसोई क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का लक्ष्य दिया. बारसोई क्रिकेट क्लब की तरफ से बिट्टू ने अंत तक डटकर एक छोर को संभाले हुए सर्वाधिक नाबाद 75 रन बनाया. मोनू ने 24 रन, फिदा ने 17 रन बनाया. जबकि गेंदबाजी में ऑफिसर क्रिकेट क्लब की तरफ से आफताब ने 4 विकेट, सूरज 2 विकेट और मनीष, सुशांत, सुमित ने 1-1 विकेट लिया. 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑफिसर क्रिकेट क्लब 18.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन ही बना पायी और बारसोई क्रिकेट क्लब 39 रनों से मैच जीत गयी. ऑफिसर क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुमित 34 रन, अर्पित 19 रन, सूरज ने 13 रन बनाया. गेंदबाजी में बारसोई क्रिकेट क्लब की तरफ से रुदल व गौरव ने 4-4 विकेट व फ़िदा ने 2 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिट्टू को दिया. निर्णायक दीपक कुमार, औरेंगजेब रहे. गुरुवार का मैच शुभम क्रिकेट एकेडमी और न्यू इंडिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच खेला जायेगा. जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार यादव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

