मनिहारी बैंक ऑफ इंडिया मनिहारी शाखा नये भवन में शिफ्ट हुआ. पटना से आये एफजीएमओ महाप्रबंधक एसबी सहनी ने उद्घाटन किये. भागलपुर अंचल आंचलिक प्रबंधक दीपक राकेश, उप आंचलिक प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार दुबे साथ थे. महाप्रबंधक एसबी सहनी ने बताया कि 11 वर्ष से मनिहारी में शाखा है. वहां जगह कम था. ग्राहक की संख्या बढ रही है. ग्राहक के सुविधा के लिए नये परिसर में शिफ्ट किया. बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को सभी सुविधा यहां मिलेगी. कार्यक्रम में उपस्थित बासुकी नाथ यादव, एनुल अंसारी ने बैंक नये भवन में शिफ्ट होने पर खुशी जाहिर किया. शाखा प्रबंधक रोशन कुमार के कार्यकाल की तारीफ किये. शाखा प्रबंधक ग्राहक से अच्छा व्यवहार करते है. शाखा प्रबंधक रोशन कुमार, सहायक प्रबंधक चंदन कुमार, निरंजन कुमार मंडल, परितोष कुमार मंडल, संजय सिंह, बीएन मित्रा फाउंडेशन सचिव काजल मित्रा, गणेश यादव, बासुकी यादव, एनुल अंसारी, मनीष कुमार, पिंकू चौधरी, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप चौधरी, मुन्ना सिंह, प्रभात यादव, गुड्डु पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

