बलिया बेलौन गस्ती के दौरान वाहन जांच में बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के दिलशादपुर के पास बाइक सवार की तलाशी लेने पर 24.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी, वाहन जांच अभियान एवं गुप्त सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को दो तस्करों को 24.5 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ कर रविवार को न्यायिक प्रक्रिया के कटिहार न्यायालय भेजा गया. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि गस्ती के दौरान बाइक सवार को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप राय, उमेश राय, बीझारा का निवासी है. मध्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या दर्ज करते हुए तस्कर को कटिहार न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

