कदवा जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, पूर्व अध्यक्ष शमीम इकबाल, प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, ओम प्रकाश भगत, मुर्शिद आलम, खुर्शीद आलम, हाफिज सद्दाम हुसैन, जदयू प्रवक्ता इम्तियाज आलम, जदयू कार्यकर्ताओं ने बलियावी को बधाई दी. जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने कहा कि बलियावी के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनाये जाने से क्षेत्र में अल्पसंख्यकों का सर्वांगिण विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

