कुरसेला बाबा गणिनाथ पूजा समिति नगर पंचायत कुरसेला की ओर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रथम चरण में पूजा-अर्चना के पश्चात सिन्दूरी पूजा हुई. श्रद्धालु अनुयायियों ने सुख समृद्धि मंगल जीवन की याचना की. सिन्दूरी पूजा के उपरांत शोभायात्रा निकली गयी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. गाजे बाजे के साथ बाबा गणिनाथ का रथ शोभा यात्रा अयोध्यागंज बाजार कुरसेला नया चौक का परिभम्रण कर पूजा स्थल पहुंची. शोभायात्रा के परिभम्रण के क्रम में बाबा गणिनाथ के नाम जयकारा लगाया गया. आयोजित कार्यक्रमों में शोभायात्रा के पश्चात भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया. उसके बाद हलवाई कान्हू समुदाय के वरिष्ट सदस्यों को सम्मानित किया गया. विविध कार्यक्रमों में भक्ति भजनों पर अधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. लोकसेवा के भावनाओं से कार्यक्रम में मोजूद चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य जांच दवा का वितरण कर उपचार संबंधी सलाह दिया गया. आयोजन को सफल बनाने मे अध्यक्ष गणेश प्रसाद साह, सचिव अश्वनि कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, सदस्य अनंत कुमार साह, पप्पू गुप्ता आदि ने योगदान निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

