कटिहार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को एक जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल के परिसर से यह रैली निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हुई. जागरुकता रैली को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में अस्पताल के बड़ी संख्या में एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. रैली में शामिल सभी के हाथों में तंबाकू निषेध संदेश की तख्ती लिए जागरूकता नारा लगाते हुए आगे चल रहे थे. साथ ही सड़क पर मिल रहे सभी लोगों को तंबाकू और धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते और उनका सेवन न करने की अपील कर रहे थे. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना अपनी मौत को दावत देने जैसा है. तंबाकू और धूम्रपान करने से कई तरह की बीमारियां शरीर में घर कर जाती है. तंबाकू से मुंह के कैंसर से मरने वाले की संख्या भी बढ़ी है. जबकि तंबाकू के पैकेट में साफ शब्दों में हानिकारक का जिक्र रहता है. इसके बावजूद भी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं होते हैं. तंबाकू और धूम्रपान से जानलेवा बीमारी होती है. इनके सेवन से फेफड़े के कैंसर से लेकर अस्थमा और हृदय से जुड़ी कई बीमारी से ग्रसित लोगों का समय रहते इलाज संभव नहीं हो पाता है. समय रहते ऐसी लत को छोड़ देना ही समझदारी है. इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, संतोष कुमार, प्रणव कुमार के साथ कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

