दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 25 लाख की मोबाइल की कर ली चोरी फोटो 3 कैप्शन- चोरी हुए दुकान में जांच करते पुलिस पदाधिकारी, लोगों की भीड़ कटिहार नाका से चंद दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक पर गुरुवार देर रात एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने तकरीबन 25 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी कर ली. दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे तथा चोरी की सूचना सहायक थाना पुलिस को दी. सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी. नाका से महज सौ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल दुकान है. जिसके प्रोपराइटर बिट्टू हैं. नित्य दिन की तरह बिट्टू ने गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये. तकरीबन दो से तीन बजे रात दो चोरों ने बड़े ही शातिराना ढंग से दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार बिट्टू की माने तो चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरा के तार काट दिये. इसके बाद दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में रखें 40 से 50 महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिया. जिसमें सबसे ज्यादा आईफोन और बेहतरीन मॉडल के महंगे मोबाइल शामिल हैं. बिट्टू ने बताया कि दुकान से अनुमानतः 20 से 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हुई है. सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. इधर घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी में भय व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जब चंद दूरी पर नाका है और व्यस्तम सड़क है. जिस पर 24 घंटे लोगों एवं वाहनों का परिचालन जारी रहता है. ऐसे में पुलिसिंग व्यवस्था का धत्ता बताते हुए चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. अब देखना है कि पुलिस चोरी कांड का सफल उद्वेदन कर चोरी हुई मोबाइल बरामद करने में सफल होती अथवा नहीं. कहते हैं एसडीपीओ हवाई अड्डा चौक पर एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान के अंदर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि चोरों की पहचान कर चोरी कांड का उद्भेदन किया जा सके. अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

