प्रतिनिधि, बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के मुकुरिया एसएच 98 के पास बुधवार को लकड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया डीएफओ राजीव रंजन की मौजूदगी में की गयी. डीएफओ ने बताया की नीलामी की प्रक्रिया बुधवार को 11 बजे दिन में शुरू की गयी. उक्त नीलामी में इच्छुक क्रेताओं ने निविदा भर कर देने के बाद प्रक्रिया शुरू की गयी. जहां सर्वोच्च डाक लगाने वाले के नाम लकड़ियों की नीलामी दी गयी. नीलामी की प्रक्रिया में अनुज्ञप्ति प्राप्त मिलरों के संचालकों में अशफ़ाक आलम, मुस्तकिम आलम के अलावा आमलोग में जावेद अनवर, अंसार आलम, इम्तियाज, उत्तम दास, रईसुद्दीन, मनोज सिंह, लालू के अतिरिक्त अन्य कई लोग डाक में शामिल हुए. जहां उच्च डाक वक्ताओं के नाम नीलामी की गयी लकड़ी दी गयी. इस बाबत वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्णिया ने बताया कि मुकुरिया स्थित वनगार में बुधवार को लकड़ियों की नीलामी की गयी. जहां सर्वोच्च डाक लगाने वाले के नाम नीलाम की गई लड़कियों को दिये जाने की कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उपलब्ध करा दी जायेगी. लकड़ियों की नीलामी से वन विभाग को छह लाख 65 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है