तीनों डिस्पैच सेंटर का डीएम ने लिये जायजा, कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को सभी मतदान दलों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्त्ताओं एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम खोलते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट का वितरण का किया गया. यह कार्य जिले के संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर से किया गया है. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज डिस्पैच सेंटर से कदवा बलरामपुर व प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्र व बूथ के लिए रवाना किया गया. जबकि बाजार समिति तीनगछिया डिस्पैच सेंटर से कटिहार, बरारी मनिहारी तथा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा से कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम व मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी को सुरक्षा घेरे में रवाना किया गया. मतदान दलों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा जिन वाहनों के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट का परिवहन किया जा रहा है. उनके वाहनों में लगाये गये जीपीएस उपकरण अथवा इले ट्रेक मोबाईल ऐप के माध्यम से उनके मूवमेंट ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान के उपरांत उक्त ईवीएम में से मतदान में उपयोग किये गये मशीनों को जिले के स्ट्रांग रूम में भंडारित किया जाय. उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि मतदान दलों को ईवीएम वितरण का कार्य मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व किया जाता है. ईवीएम वितरण के लिए स्ट्रांग रूम खोले जाने एवं वितरण कार्य के दौरान उपस्थित रहने के लिए अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्त्ताओं को पूर्व से लिखित रूप से सूचित किया जाता है. साथ ही इस दौरान मतदान दलों को रैंडमाईजेशन के माध्यम से टैग किये गये मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध कराया जाता है. मतदान दलों द्वारा ईवीएम प्राप्ति के समय जांच पड़ताल कर यह सुनिश्चित किया गया है कि उपलब्ध कराये गये बीयू, सीयू व वीवीपैट उनके मतदान केन्द्र से संबंधित है. साथ ही सुरक्षित रखी गयी मशीनें आवश्यकतानुसार रिप्लेसमेंट के लिए (यदि मतदान केन्द्र पर मशीनें खराब हो जाती है) सेक्टर पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है. आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी इस प्रक्रिया की निगरानी करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

