– तीन कट्टा, चार कारतूस बरामद किया – 355450 नगद रुपए किया बरामद – नवगछिया निवासी तस्कर, 9 किलो गांजा 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार फोटो 8 कैप्शन- गिरफ्तार किये गये तस्कर, मौजूद पुलिस पदाधिकारी कटिहार नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार की है. एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. कहा, नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि डहेरिया लक्ष्मी टोला निवासी रितेश कुमार अपने घर में अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ रखा है. थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ रितेश कुमार के घर पर छापेमारी की तो रितेश के घर से तीन देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 8.07 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल फोन, एक हजार मूल्य का भूमि एग्रीमेंट से संबंधित कागजात तथा नगद 3,55,040 रुपया बरामद किया. तत्पश्चात पुलिस ने रितेश कुमार, पिता स्व रघु राम, डहेरिया लक्ष्मी टोला निवासी को गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस आरोपित से पूछताछ की. रितेश के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि सुजीत कुमार नवगछिया निवासी अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाटा चौक, कटिहार से बाइक सवार तस्कर सुजीत कुमार, पिता नित्यानंद मंडल, हरनाथ चक, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर निवासी को 09.167 किलोग्राम गांजा, 101.57 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन तथा नगद 410 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर तस्करी एवं गिरोह में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त उमेश महतो उर्फ बल्लू पिता कपिलदेव महतो, जलज कुमार पिता दीपक कुमार साह दोनों डहेरिया थाना नगर जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया. उक्त संबंध में स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

