कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत के वार्ड नंबर चार के आंगनवाडी केन्द्र संख्या 73 पर सेविका पद पर बहाली में अनियमिता को लेकर जिलाधिकारी को लूसी कुमारी ने आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा कि 2019 में पूर्व के नियमावली के अनुसार पंचायत के ग्राम सभा के माध्यम से चयन प्रक्रिया को आवेदन ऑनलाइन किया गया था. ऑनलाइन आवेदन के अनुसार 09 अक्तूबर 2019 को बाल विकास परियोजना कार्यालय कोढ़ा में मेधा सूची प्रकाशित की गयी. नियमावली कंडिका के अनुरूप मेरा नाम द्वितीय स्थान पर अंकित किया गया. जिसका बहाली प्रक्रिया ग्रामसभा के माध्यम से 10 अभ्याथिर्यो में मेरा नाम प्रथम स्थान पर आया. अन्य की त्रुटि अनुसार निरस्त किया गया. त्रुटि जैसे कि वार्ड नंबर चार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आरक्षित सीट थी. अन्य ने बीसी का प्रमाण पत्र लगाया था. ग्राम सभा के अध्यक्ष द्वारा मेरी चयन का प्रस्ताव रखा गया. लेकिन बाल वि परि पदा ने प्रथम स्थान वाले को वरीयता देते हुए अपने कागजात को दुरस्त करने का समय दिया और कहा गया अगले सप्ताह चयन प्रक्रिया किया जायेगा. पुनः दिनांक 26 नवंबर 2019 को फिर से बहाली का मेधा सूची निकाली गयी. उस सूची में भी मेरा नाम का स्थान दूसरे स्थान पर था. पहले स्थान पर इस बार मुन्नी कुमारी थीं जोकि मेरे वार्ड की नहीं है और इस सूची में चंदन कुमारी का स्थान 06 क्रमांक पर है. कार्यालय के कर्मी ने चंदन कुमारी की सभी त्रुटि वाले कागज को दुरस्त करने में समय लगाया व उसका फाईल को तैयार कर पुनः तीसरा ग्राम सभा दिनांक 25 सितंबर 2025 को रखा गया. इस ग्राम सभा में अध्यक्ष व अन्य सभी जनतागणों द्वारा विरोध किया गया कि नियम व नियमावली को अंदेखा कर चयन पर आज फिर चंदन कुमारी को किस आधार पर चयन की बात कर रहे है. जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

