कटिहार एडीआरएम ने कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रनिंग रूम, फिल्टर हाउस का निरीक्षण किया. जीआरपी चौक पर लगे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भी रेलवे अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. बताते चले की एडीआरएम एमके सिंह ने रनिंग रूम का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने लोको पायलट व गार्डों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. अधिकारी ने रनिंग रूम में सफाई, बेडरूम, किचन, मेडिकल सुविधा, रजिस्टर संधारण, सुरक्षा मानकों की स्थिति की समीक्षा की. कर्मचारियों की सुविधा को प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एडीआरएम ने फिल्टर हाउस का निरीक्षण किया और उस दौरान उन्होंने पानी की गुणवत्ता, फिल्ट्रेशन प्रक्रिया, मोटरों की कार्यप्रणाली तथा स्टोरेज टैंकों की सफाई की विस्तार से समीक्षा की. एडीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे कर्मियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. फिल्टर मशीनों के नियमित मेंटेनेंस, पानी की जांच समय-समय पर कराने तथा परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. जीआरपी चौक से लेकर फिल्टर हाउस तक अतिक्रमण को लेकर रेलवे अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एमएस, एसीएमएस, सिनियर डीईएन सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

