10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने र प्रशासन को दिया साधुवाद

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने र प्रशासन को दिया साधुवाद

कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. क्षेत्र के कुल 353 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. प्रशासन की सख्त निगरानी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरे क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ. किसी भी मतदान केंद्र से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की सराहना की. वकील दास, धीरेंद्र मेहता, धीरज सिंह, धर्मवीर चौधरी, डोमन चौधरी, रवि चौधरी, दीपक शाह, संजय सबल ने संयुक्त रूप से कहा कि कोढ़ा में चुनाव का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. प्रशासनिक टीम और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से मतदाताओं ने निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नेताओं ने मतदाताओं को भी साधुवाद दिया. कहा कि कोढ़ा की जनता ने एक बार फिर लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति, संयम और उत्साह के साथ मनाया है. चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव का माहौल नहीं रहा. जिससे क्षेत्र की छवि एक आदर्श निर्वाचन क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel