प्राणपुर अंचल कार्यालय का अपर समाहर्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह ने बताया कि दाखिल खारीज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, अतिक्रमण, सरकारी भूमि का सत्यापन, मिसिंग लगान, ई मापी, ऑनलाइन लगान वसूली, जन शिकायत से प्राप्त मामले, लोकसेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त मामले तथा रोशना हाट शैरात सहित अन्य राजस्व संबंधी बिंदुओं का समीक्षा किया. इन सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी, राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला राजस्व के प्रधान सहायक ओम रंजन वर्मा, जिला कोषागार पदाधिकारी कटिहार के साथ सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है