कटिहार एसपी के निर्देशानुसार जिले में गंभीर काडों में गिरफ्तारी के लिए समकालीन अभियान में एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर 107 लोगों को पकड़ा. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना में दर्ज कांड के फरार आरोपित, न्यायालय के आदेश पर जारी जमानतीय व अजमानतीय वारंट एवं मध्य निषेधाज्ञा को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस बल क साथ छापेमारी कर कुल 107 लोगों को पकड़ा. एसपी कार्यालय के अनुसार कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 22 रही. जबकि अजमानतीय वारंट में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जमानतीय वारंट में 69 लोगों पर कार्रवाई की गयी. एनडीपीसी एक्ट के मामले में एक, चोरी के मामले में एक तथा हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. शराब के विरुद्ध जिला पुलिस की कार्रवाई में 11 लोगों को पकड़ कर 50 लीटर शराब बरामद किया है. जिला पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिले में चलाए गये सघन वाहन चकिंग अभियान में 7.29 लाख रुपए जुर्माना राशि मोटर एक्ट उल्लंघन में वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

