कटिहार जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी तरह की तैयारी की जा रही है. जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने दी. आत्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम 16 व 17 दिसम्बर को जिला कृषि कार्यालय परिसर कटिहार में निर्धारित है. मुख्य अतिथि सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी रहेंगे. जिले के सभी प्रखंडों के प्रसार पदाधिकारी व कर्मी के साथ अधिक संख्या में किसानों की उपस्थिति रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

