– मृतक बालक अपने नाना के घर आया था, इलाज के दौरान तोड़ा दम – आठ लाख रुपये में जान का सौदा होने की चर्चा आबादपुर बारसोई प्रखंड के धर्मपुर पंचायत स्थित हाट-बलरामपुर में जमीन विवाद में दो भाईयों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक बालक अयान (3 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना अब से आठ दिन पूर्व की बतायी जा रही है. उक्त घटना में जान गंवाने वाला बालक बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित पांचबेरिया ग्राम निवासी मासूम का पुत्र बताया जा रहा है. मासूम का विवाह हाट-बलरामपुर ग्राम में हुआ है. मृत बालक अपनी मां के साथ अपने नाना के घर गया हुआ था. ननिहाल में उसके अपने नाना व चचेरा नाना आपस में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे थे. देखते ही देखते यह झड़प हिंसक हो गयी. इस दौरान झड़प हुई लाठी के प्रहार के क्रम में बालक आयान बुरी तरह से जख्मी हो गया. बालक को इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती काराया गया. इलाज के दौरान बुधवार को बालक ने दम तोड़ दिया. बालक की मृत्यु को लेकर उसके दादा दादी व माता- पिता के घर में जैसे भूचाल आ गया. लोग आक्रोशित हो गये. केस की बात कही. चर्चा है कि ग्रामीण पंचायती कर इस मामले को आठ लाख रुपये में रफा दफा कर दिया गया. मृत बालक के शव को गुरूवार को दफ़न कर दिया गया है. क्षेत्र में आये दिन इस तरह से जान का सौदा होते रहना तथा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है. कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गानंद झा ने कहा कि बालक की मौत की कोई जानकारी नहीं है. परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

