– शिक्षिका ने शिक्षक पर यौन शोषण का लगाया है आरोप आजमनगर थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत 28 वर्षीय एक शिक्षिका के साथ यौन शोषण मामला सामने आया है. शिक्षिका ने उसी विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक के विरुद्ध आजमनगर थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने को लेकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आजमनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजमनगर थाना कांड संख्या 116/25 दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत 28 वर्षीय शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आवेदन दिया था. जिसमें प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है