कटिहार शहर के अमला टोला स्थित संघ कार्यालय केशव भवन में गुरुवार को स्वदेशी जागरण मंच की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 20 दिसंबर से प्रस्तावित स्वदेशी मेला की तैयारी की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया. मंच के उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने कहा कि स्थानीय माहेश्वरी एकेडमी परिसर में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को दिन के 12.00 बजे स्वदेशी संदेश यात्रा मेला स्थल से निकालकर नगर भ्रमण करते हुए शहीद चौक, बाटा चौक, डॉ राजेन्द्र प्रसाद पथ से कार्यक्रम स्थल पर समापन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम आरंभ होगा. उद्घाटन अवकाश प्राप्त प्राधानाचार्य प्रो एसएन कर्ण करेंगे. एमजेएम महिला महाविद्यालय क मुख्य अतिथि अभय कुमार गर्ग प्रांत कार्यवाह उत्तर बिहार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अतिथि अजय उपाध्याय, क्षेत्र संगठक उत्तर पूर्व क्षेत्र स्वदेशी जागरण मंच रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र पासवान, नन्द किशोर प्रसाद, बिमल साहु, इन्द्रजीत सिंह, दयाशंकर राय, दसरथ प्रसाद राय,कासी गुप्ता, भास्कर सिंह, अरुण कुमार चौधरी, अवधेश कुमार देव, ब्रजेश कुमार, सुधांशु गुप्ता, रंजना झा, मंजू चन्द्रवंशी, पूजा शर्मा, नेहा कुमारी, प्रियंका सिंह, डॉ किरण कुमारी, अनुराधा पांडेय आदि दर्जनों कार्यकर्ता लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

