दो की हालत गंभीर, अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना अंतर्गत बेलवा पंचायत के बेलवा महलदार टोला में शनिवार की संध्या करीब छह बजे पागल कुत्ते के आतंक से अफरा-तफरी मच गई. कुत्ते ने बारी-बारी से हमला कर आधा दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पागल कुत्ता पहले एक बकरी को काटकर भाग रहा था. इसी दौरान महलदार टोला के पास वह अचानक लोगों पर झपट पड़ा और एक-एक कर कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. कुत्ते के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि कुत्ता काटने से कुल चार लोगों को इलाज के लिए लाया गया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के साथ रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है. वहीं दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों में हदीया बानो (70 वर्ष) एवं हेनु महाल्दार (65 वर्ष) शामिल हैं. जबकि सुबन महलदार (65 वर्ष) और अंगद महलदार (17 वर्ष) की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से पागल कुत्ते को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

