श्रीगुरु तेग बहादुर की 350वां नगर कीर्तन जत्था 17 को भवानीपुर आगमन पर प्रबंधकों ने की बैठक बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में 17 दिसंबर को 350वां शहीदी नगर कीर्तन नौंवी पातशाही श्रीगुरु तेग बहादुर महाराज का प्रातः सात बजे सचखंड हजुर साहिब पंजाब से ढाई सौ का जत्था के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर गुरद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधकों की बैठक हुई. प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में श्रीगुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा कांतनगर के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह, श्रीगुरु नानक गुरुतेग बहादर गुरुद्वारा राजा पाखर के प्रधान सरदार कमल सिंह, गुरु सिंह सभा गुरद्वारा मधेली के प्रधान सरदार गोविंद सिंह, माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भण्डारतल के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह, गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा उचला के सरकार हुकुम सिंह, पूर्व प्रधान सरदार अकवाल सिंह, उपमुखिया सरदार बिमल सिंह, सरदार सेवा सिंह, सरदार अरजुन सिंह, उपाध्यक्ष सरदार अरजन सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, हेडग्रंथी सुरजीत सिंह, सरदार बलवंत सिंह आदि संगतों व गुरुद्वारा प्रबंधको के साथ बैठक कर प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाब सचखंड हजुर साहिब से नौंवी पातशाही श्रीगुरु तेग बहादुर महाराज की 350 वां महान शहीदी कीर्तन जत्था का इलाके की सैकड़ों संगतों के साथ बदारी की धरती पर भव्य स्वागत किया जायेगा. गुरुद्वारा साहिब में पैदल नगर भ्रमण कर कीर्तन जत्था दीवान सजेगी. कीर्तन दरबार के उपरांत लंगर छका कर कीर्तन जत्था को पूर्णिया के लिए रवाना किया जायेगा. बैठक में गुरू द्वारा प्रबंधकों एवं संगतों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

