– लोगों ने ट्रेन के अंदर से बाहर निकाला कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर असम के कामरूप निवासी एक व्यक्ति ने खड़ी ट्रेन के नीचे घुसकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसे रेल यात्रियों द रेल कर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाल कर उसकी जान बचायी. जानकारी के अनुसार शनिवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर कटिहार सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुलती. इसी बीच प्लेटफार्म से उतरकर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन के चक्का के बीच में आत्महत्या के प्रयास को लेकर घुस गया. यह देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे आवाज देते हुए ट्रेन के अंदर घुसने से मना किया. इसके बावजूद सभी के आवाज को दर किनार कर व्यक्ति ट्रेन के नीचे घुस गया. यह देख वहां मौजूद रेलयात्री रेल कर्मी, रेलवे ट्रैक पर उतरे तथा उक्त व्यक्ति को ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक से खींच कर बाहर निकाला. वह व्यक्ति नीचे से बाहर निकलना नहीं चाह रहा था. कुछ लोगों ने उसके पांव पकड़ कर उसे बाहर निकाला. उक्त व्यक्ति की पहचान असम के कामरूप निवासी इम्तियाज अली के रूप में की गई. रेलवे की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

