कुरसेला सर्वोदय आश्रम गांधीघर तीनघरिया परिसर में पुण्य स्मरण तिथि मनाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया. राजनीतिक, समाजिक व गांधी आश्रम से जुड़े लोगों ने भाग लिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य स्मरण तिथि के तैयारी को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया. पारित प्रस्ताव में पुण्य स्मरण दिवस का प्रारूप तैयार कर तिथिवार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया. 10 फरवरी को अतिथियों का स्वागत के तैयारी को लेकर निर्धारण किया गया. आगामी 11 फरवरी को दिन के 1.30 बजे से स्वच्छता अभियान के साथ संगम स्थल प्रास्थान और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लिया. महात्मा गांधी के पुण्य स्मरण दिवस 12 फरवरी को सुबह प्रभात फेरी व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात सह भोज का आयोजन किया जायेगा. पूर्व सांसद नरेश यादव ने कहा, 12 फरवरी को महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण सह श्राद्ध दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम में कटिहार के इप्टा भागीदारी निभायेंगे. प्रदेश के जिलों से गांधीवादी लोग भाग लेंगे. हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डॉ शंकर कुमार सन्याल, संजय राय, हरदोई आश्रम के संचालिका उर्मिला श्रीवास्तवा, गांधीजी के पुण्य स्मरण दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी. अध्यक्षता गांधी आश्रम के अध्यक्ष महेश राय ने किया. विजय कुमार जायसवाल, राधा झा, सियाराम गुप्ता, तेज नारायण राय, पारसमणि चौधरी, विजेन्द्र महतो, चंदन चौधरी, अवधेश कुमार यादव, राम नारायण यादव, श्याम किशोर शर्मा, वार्ड सदस्य अनिल राम, पंकज कुमार, दिनेश साह, अंगद कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

