कटिहार पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में एक दिवसीय अंतविभार्गीय समन्वयक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, बीएचएम, एएनएम व आशा संसाधन व्यक्तियों सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने, लोगों में जागरूकता लाने तथा अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में कहा कि पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और प्रभावी प्रक्रिया है. इसके बावजूद समाज में मौजूद भ्रांतियों के कारण लोग आगे नहीं आते है. स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सही जानकारी दें. दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी उपायों के प्रति प्रेरित करें. बैठक में बताया गया कि पखवाड़ा अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं प्रखंड अस्पतालों में शिविर लगाकर पुरुष नसबंदी की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके अलावा जागरूकता रथ, पोस्टर, पंपलेट एवं पंचायत स्तर पर बैठकों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आशा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य आधारित सूची तैयार कर संभावित लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

